Home छत्तीसगढ़ वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी रोमकॉम फिल्म ‘नखरेवाली’

वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी रोमकॉम फिल्म ‘नखरेवाली’

0

रोमांटिक फिल्मों के निर्माण के लिए मशहूर निर्देशक और निर्माता आनंद एल रॉय एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'नखरेवाली' लेकर आ रहे हैं। निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म की रिलीज तारीख का खुलासा किया और इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है। फिल्म की पहली झलक में अभिनेता अंश लहंगे में और अभिनेत्री प्रगति नीले सूट में नजर आ रही हैं।अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जियो स्टूडियोज ने एक पोस्ट साझा करते हुए रोमांचक घोषणा की। पोस्ट को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘प्यार का नया नखरा लेकर आ रहे हैं वैलेंटाइन 2025 पर’। इस फिल्म की घोषणा से प्रशंसक काफी खुश नजर आ रहे हैं।

आनंद एल राय ने बातचीत में कहा कि रोमांटिक कॉमेडी फिल्में जितनी बननी चाहिए, उतनी नहीं बन पा रही हैं। निर्देशक ने कहा कि ‘नखरेवाली’ का पहला लुक साझा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। फिल्म हिंदी पट्टी से अपनी नई कहानी के साथ रोमांटिक कॉमेडी को प्रदर्शित करेगी। बता दें कि राहुल शंकल्या द्वारा निर्देशित और दिव्य निधि शर्मा द्वारा लिखित नखरेवाली का निर्माण ज्योति देशपांडे, आनंद एल राय और हिमांशु शर्मा ने किया है।फिल्म के बारे में बात करते हुए अभिनेता अंश दुग्गल ने कहा, 'मैं आनंद सर और हमारे निर्देशक राहुल शंकल्या के साथ अपने अभिनय की शुरुआत करके बेहद रोमांचित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है।’ बता दें कि फिल्म 14 फरवरी, 2025 को वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी।