Home छत्तीसगढ़ इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हिज्बुल्लाह को दी चेतावनी, बोले- अगर हिज्बुल्लाह नहीं...

इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने हिज्बुल्लाह को दी चेतावनी, बोले- अगर हिज्बुल्लाह नहीं समझा तो..

0

येरुशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि इजरायल ने हाल के दिनों में लेबनान में ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह पर ऐसे तरीके से हमला किया है, जिसके बारे में वो कभी सोच भी नहीं सकते थे।  नेतन्याहू ने कहा, अगर हिज्बुल्लाह ने संदेश को नहीं समझा है तो मैं आपसे वादा करता हूं कि वह जल्द ही संदेश को समझ जाएगा।
नेतन्याहू के कार्यालय के एक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, अगर हिज्बुल्लाह ने संदेश को नहीं समझा है तो मैं आपसे वादा करता हूं कि वह जल्द ही संदेश को समझ जाएगा।
इजरायल और लेबनान के बीच रविवार को भारी गोलाबारी हुई।  इजराइली विमानों ने लेबनान के दक्षिण में भीषण बमबारी की जो पिछले एक साल से चल रहे युद्ध में सबसे ज्यादा थी।  जबकि हिज्बुल्लाह ने इजरायल के उत्तर में सैन्य ठिकानों पर रॉकेट हमलों का दावा किया है।