Home छत्तीसगढ़ पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, कुकर IED भी किया गया...

पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, कुकर IED भी किया गया ब्लाट, सर्चिंग ऑपरेशन जारी

0

नारायणपुर :Police naxali muthbhed : जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान नक्सलियों ने IED ब्लास्ट भी किया।

पुलिस जवानों के तरफ से जवाबी कार्रवाई होते देख नक्सली मौके से भाग निकले।

कुकर IED में किया ब्लास्ट

Police naxali muthbhed : मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस जवानों की टीम सर्चिंग पर निकली थी। इस दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उनपर हमला कर दिया। इतना ही नहीं नक्सलियों ने कुकर IED भी ब्लास्ट किया। हालाँकि इस ब्लास्ट में कोई हताहत नहीं हुई। वहीं जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से भाग निकले।

IPS पुष्कर शर्मा ने की पुष्टि

Police naxali muthbhed : बता दें कि, मुठभेड़ के वक्त, डीआरजी और सीएएफ के संयुक्त बल सर्चिंग पर निकले हुए थे। इस दौरान ही मुठभेड़ हुई। IPS पुष्कर शर्मा ने इस घटना की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल मुठभेड़ वाले इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है।