Home देश Assam: असम में 50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, पुलिस ने...

Assam: असम में 50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त, पुलिस ने पांच को दबोचा

0

असम में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए, बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 50 करोड़ बताई जा रही है। वहीं इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात आइजोल से सिलचर आ रही दो कारों को रोका, जिसमें तलाशी लेने पर मादक पदार्थ जब्त किया गया है।

साथ ही कछार के पुलिस अधीक्षक नुमल महट्टा ने कहा कि कछार जिले से 50 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया गया है और इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि दो वाहनों से हमने मिजोरम के रास्ते म्यामांर से आ रही याबा की दो लाख गोलियां जब्त की हैं। इनकी बाजार कीमत करीब 50 करोड़ रुपए होगी।

उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा अंतर्राज्यीय गिरोह है। हमारा अभियान जारी है और हमें उम्मीद है कि तस्करी से जुड़े अन्य दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।