Home देश श्याम भक्तों की 1500 किलोमीटर की पदयात्रा आरम्भ, 2 माह बाद खाटू...

श्याम भक्तों की 1500 किलोमीटर की पदयात्रा आरम्भ, 2 माह बाद खाटू पहुंचेगी यात्रा

0

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से 21 श्याम भक्तों का एक दल श्री खाटू श्याम के लिए रवाना हुआ। यह दल 1500 किलोमीटर पदयात्रा करते हुए श्री श्याम सुमरन ज्योत लेकर खाटू पहुंचेगा।

यात्रा संयोजक भजन गायक भरत कुमार शर्मा ने बताया कि पदयात्रा धार, रतलाम, नीमच, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, रिंगस होते हुए दो माह बाद यानी 11 फरवरी 2023 को श्री खाटू श्याम धाम राजस्थान पहुँचेगी।

इस पदयात्रा में शरीक श्याम भक्त अखण्ड ज्योत और निशान लेकर साथ चल रहे हैं। यात्रा मार्ग में बाबा के मंदिर और भक्तजनों के यहां ज्योत से ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। सह संयोजक श्याम गुप्ता ने बताया कि सोमवार को इंदौर के बड़ा गणपति, नावदापंथ बेटमा होते हुए यह यात्रा धार के लिए प्रस्थान करेगी।

यात्रा में मुख्य रूप से जितेंद्र शर्मा, दीपिका शेखावत एवं दीपक कुशवाह विभिन्न व्यवस्थाओं का निर्वहन कर रहे हैं। यात्रा आरम्भ करने से पूर्व श्याम भक्त श्री खाटू श्याम मंदिर से ज्योत लेकर इंदौर आए थे। इस पदयात्रा का जगह-जगह शहरवासी द्वारा स्वागत किया जा रहा है।