Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, शव के पास फेंके...

नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, शव के पास फेंके पर्चे, इलाके में दहशत का माहौल

0

Naxalites killed villager : जिले के मालेवाही में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या की है। धारदार हथियार से वार कर नक्सलियों ने उसे मौत के घाट

दंतेवाड़ा : Naxalites killed villager : जिले के मालेवाही में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या की है। धारदार हथियार से वार कर नक्सलियों ने उसे मौत के घाट उतारा है। नक्सलियों ने शव के पास ही एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें मृतक को पुलिस का मुखबिर बताया है। घटना के बाद इलाक़े में दहशत का माहौल है।

पुलिस ने बरामद किया शव

Naxalites killed villager :  पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। SP की माने तो नक्सली उस इलाक़े में हो रही विकास कार्यों से बौखला गये है और दहशत फैलाने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि इस इलाक़े में दंतेवाड़ा को नारायणपुर से सीधे जोड़ने वाली सड़क का कार्य प्रगति पर है।