Home देश सारण में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

सारण में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या

0

छपरा: बिहार में सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार को प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि देवरिया गांव निवासी प्रोपर्टी डीलर गोरख महतो (45) अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था।

इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उसे गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने सदर अस्पताल छपरा में चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट की। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को शांत करा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों के ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।