Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूरे, सीएम भूपेश बघेल ने कई करोड़...

छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूरे, सीएम भूपेश बघेल ने कई करोड़ की लागत के कार्यो का किया लोकार्पण

0

रायपुर,18 दिसंबरः छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूरे होने पर आज प्रदेश में गौरव दिवस बनाया जा रहा। इस बड़े मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने अपने ही निवास से वर्चुअल कार्यक्रम किया जिसमें उन्होनें 33 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत के 14 कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने इनमें से 30 करोड़ 13 लाख रूपए की लागत के 12 कार्यो का भूमिपूजन और 3.83 करोड़ रूपए की लागत के दो कार्यो का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया, मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।