Home छत्तीसगढ़ पिछले 14 घंटे से कलेक्ट्रेट कार्यालय में डेरा डाले हुए हैं विशेष...

पिछले 14 घंटे से कलेक्ट्रेट कार्यालय में डेरा डाले हुए हैं विशेष समुदाय के सैकड़ों लोग, धर्मांतरण के मामले को लेकर हुआ है विवाद

0

धर्मांतरण के मामले को लेकर ग्रामीणों और समुदाय विशेष के बीच उपजा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है! Special Community People Protest

नारायणपुर: Special Community People Protest धर्मांतरण के मामले को लेकर ग्रामीणों और समुदाय विशेष के बीच उपजा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मामले को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि भारी ठंड में भी ग्रामीण रात भर कलेक्ट्रेट के सामने डटे रहे। ग्रामीण पिछले 14 घंटे से जिला कलेक्टर परिसर में डेरा डाले हुए हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को समझाने की कोशिश किया गया, लेकिन नाकामयाब रहे। वहीं, ग्रामीण अब उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं और चक्का जाम करने की बात कह रहे हैं।

Special Community People Protest मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर जिले के बेनूर ,भाटपाल, चिंगनार, गोहड़ा बोरपाल जैसे दर्जनों गांव में रह रहे विशेष समाज के लोगों को ग्रामीणों ने गांव से खदेड़ दिया है। विशेष समुदाय के लोगों का आरोप है कि दर्जनों गांवों से 80 से ज्यादा विशेष समुदायों के परिवारों के साथ गांव के ग्रामीणों ने मारपीट की और उनके सम्पत्तियों के साथ तोड़ फोड़ करते हुए उन्हें खदेड़ दिया।

गांव से निकाले जाने के बाद करीब 400 से अधिक ग्रामीण सीधे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और परिसर में डेरा डाल दिया। बताया जा रहा है कि इनमें बच्चे, बढ़े, महिलाएं और युवा भी शामिल हैं। विशेष समुदाय के लोगों का आरोप है कि उनके द्वारा 20 शिकायती आवेदन देने के बाद मामले पर त्वरित कार्रवाई नहीं की गई है।