Home छत्तीसगढ़ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की सीएम भूपेश बघेल की तारीफ उनका...

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने की सीएम भूपेश बघेल की तारीफ उनका निर्णय सराहनीय

0

रायपुर : Nitin Gadkari praised CM Bhupesh Baghel : प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने के चलते हमेशा चर्चा में रहते हैं और कई दिग्गज नेता उनकी तारीफ़ भी करते है। इसी कड़ी में केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री बघेल की तारीफ में ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने, सरकारी भवनों में गोबर पेंट के इस्तेमाल के आदेश को सराहा है।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में कही ये बात

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने ट्वीट में कहा कि, छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागीय निर्माणों में गोबर से बने प्राकृतिक पेंट के इस्तेमाल का आग्रह करते हुए अधिकारियों को निर्देश देने के लिए मैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिनंदन करता हूं। उनका यह निर्णय सराहनीय और स्वागत योग्य है।

पिछले दौरे के समय सीएम हाउस गए थे गडकरी

Nitin Gadkari praised CM Bhupesh Baghel :  गडकरी ने अपने पिछले दौरे में सीएम हाउस जाकर बघेल दंपत्ति का आतिथ्य स्वीकार किया था। अब उन्होंने ट्वीट कर उनकी तारीफ की हैं। अक्सर ऐसा कई बार देखा गया हैं कि नितिन गडकरी ने सीएम की तारीफ की। वही दोनों परिवारों में भी अच्छे संबंध हैं।