Home छत्तीसगढ़ दर्दनाक हादसा, तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार भाई -बहन को मारी...

दर्दनाक हादसा, तेज़ रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार भाई -बहन को मारी ठोकर, मौके पर मौत

0

बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम फरहदा मेन रोड में ट्रेलर ने बाइक सवार भाई बहन को पीछे से अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक के पीछे बैठी बहन की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँची सीपत पुलिस जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार ग्राम गतौरा तरफ से सीपत फरहदा तरफ जा रहे बाइक सवार चालक भाई संजय थनवार उसकी बहन राजेश्वरी अपने गांव फरहदा पंचायत भवन के पास पहुंचे ही थे। पीछे गतौरा तरफ से आ रहे ट्रेलर ने पीछे से उनकी बाइक को ठोकर मार दिया, जिससे बाइक चला रहा संजय दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं पीछे बैठी राजेश्वरी की ट्रेलर के चक्के के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई।