Home छत्तीसगढ़ पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगी नई प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, कांग्रेस...

पहली बार छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगी नई प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ करेंगी बैठक

0

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की नई प्रभारी कुमारी सैलजा 25 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगी।

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की नई प्रभारी कुमारी सैलजा 25 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगी। प्रदेश प्रभारी बनने के बाद कुमारी सैलजा का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। इसलिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी की गई है। प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला ने बताया कि कुमारी सैलजा 25 दिसंबर को शाम 8:00 बजे रायपुर पहुंचेगी। 26 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी और जिला अध्यक्ष समेत मोर्चा-प्रकोष्ठ के प्रमुखों की बैठक लेगी। फिर अगले दिन 27 दिसंबर को सुबह 9 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगी।