Home छत्तीसगढ़ आईपीएल नीलामी 2023: पहली बार बिके छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी, अजय मंडल...

आईपीएल नीलामी 2023: पहली बार बिके छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी, अजय मंडल चेन्नई के लिए खेलेंगे, हरप्रीत को पंजाब ने चुना

0

आईपीएल-2023 में छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे। प्रदेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी अजय मंडल को चेेन्नई सुपर किंग्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।

रायपुर. आईपीएल-2023 में छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ी पहली बार खेलते हुए नजर आएंगे। प्रदेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी अजय मंडल को चेेन्नई सुपर किंग्स ने बेस प्राइस 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। वे पहली बार आईपीएल के लिए चुने गए हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ रणजी टीम के कप्तान हरप्रीत सिंह भाटिया को किंग्स इलेवन पंजाब ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए से दोगुने कीमत 40 लाख रुपए में बल्लेबाज के तौर पर खरीदा है। हरप्रीत इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स और पुर्ण वारियर्स टीम की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं। दोनों खिलाडिय़ों को नीलामी मे उनके सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर खरीदा गया है। हरप्रीत 2018 से छत्तीसगढ़ रणजी और सैय्यद मुश्ताक अली टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। वहीं, अजय मंडल 2016 से प्रदेश की रणजी टीम के सदस्य हैं।

धोनी के साथ खेलने का सपना होगा पूरा: अजय मंडल
चेन्नई के लिए चुने जाने के बाद प्रदेश के खिलाड़ी अजय मंडल ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि उनका दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलने का सपना पूरा होने जा रहा है। धोनी टी-20 के महान खिलाड़ी हैं। हमें उनके अनुभव से सीखने का मौका मिलेगा। 12 की उम्र से क्रिकेट खेल रहे अजय ने कहा कि वे आईपीएल में खेलने के लिए उत्साहित हैं। इससे उनके खेल में निखार आएगा।

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झटके 7 विकेट
अजय मंडल ने इस वर्ष सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी में 7 मैच खेले थे और 7 विकेट झटके थे। देश के टॉप 100 खिलाडिय़ों में शामिल रहे। वहीं, रणजी ट्रॉफी 2022-23 में अब तक खेले गए दोनों में छत्तीसगढ़ को जीत दिलाने में अजय मंडल ने अहम भूमिका निभाई। अजय ने दो मैचों में 21 विकेट लिए हैं और एक शतक भी जड़ा।

हरप्रीत खेल चुके 77 टी-20 मैच
मैच-77
रन- 2202
बेस्ट- नाबाद 92
अर्धशतक-16
स्ट्राइट रेट- 124.54

प्रदेश के ये खिलाड़ी नहीं बिके
आईपीएल नीलामी 2023 के लिए शार्टलिस्ट भारतीय खिलाडिय़ों में प्रदेश के नौ खिलाड़ी शामिल थे। केवल अजय मंडल और हरप्रीत सिंह भाटिया ही बिके। अन्य खिलाड़ी सुमित रुईकर, शुभम सिंह, शुभम अग्रवाल, पिछले वर्ष आईपीएल खेल चुके शशांक अग्रवाल, अमनदीप खरे, आयुष पांडेय और रवि किरण को किसी टीम ने नहीं खरीदा।