Home छत्तीसगढ़ हाई प्रोफाइल गर्ल्स-बॉयज का ड्रग्स गैंग… 2 लड़कियों समेत 5 धरे

हाई प्रोफाइल गर्ल्स-बॉयज का ड्रग्स गैंग… 2 लड़कियों समेत 5 धरे

0

रायपुर। Drugs Gang : राजधानी में ड्रग्स बेचते हाईफाई लड़के-लड़कियों का गैंग पकड़ाया है। ये गिरोह लग्जरी कार में सवार होकर अपना ग्राहक तलाशते थे। दरअसल राजधानी में नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए आईजी अजय यादव और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने अफसरों को सख्त निर्देश दिया है।

लग्जरी गाड़ियों में करते थे सप्लाई

राजधानी में नशे के खिलाफ चौकस पुलिस को 24 दिसंबर (Drugs Gang) को सूचना मिली थी कि रायपुर के अंबुजा मॉल के पास लग्जरी कार में सवार कुछ व्यक्ति ने अपने पास ड्रग्स रखा है, जिसके लिए वो ग्राहक तलाश रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पण्डरी को आरोपियों को ड्रग्स के साथ रंगे हाथ पकड़ने को कहा गया। निर्देश के बाद एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना पण्डरी पुलिस की टीम ने कार की तलाश की। सर्चिंग के दौरान वाहन के अंदर 2 पुरूष एवं 1 महिला सवार मिली। पुलिस को पूछताछ में सवार तीनों ने अपना प्रखर मारवा, मोह आवेश एवं प्रिया स्वर्णकार बताया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें एमडी ड्रग्स रखा होना पाया गया, कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा एमडी ड्रग्स को गोवा से लाने की बात कही गयी। पूछताछ में इन तीनों ने अपने अन्य साथी अभय ठाकुर एवं नेहा भगत की भी जानकारी दी।

18 अलग-अलग पैकेट थे नशे का सामान

ये सभी ग्लोस्टर क्रमांक सीजी 04 एन एम 1234 एवं एक्टिवा क्रमांक सीजी 4 एनजे 6828 में घुम-घुम कर एमडी ड्रग्स की तस्करी/बिक्री करते थे। नशे के कारोबार में संलिप्त अभय ठाकुर एवं नेहा भगत की पतासाजी कर उनको भी पकड़ा गया।

पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 18 अलग-अलग पैकेट में रखे कुल 6.9 ग्राम एम.डी ड्रग्स कीमती लगभग 90,000/- रूपये एवं एम.डी. ड्रग्स तस्करी में प्रयुक्त एम.जी. ग्लोस्टर क्रमांक सीजी 4 एन एम 1234 एवं एक्टिवा क्रमांक सीजी 4 एनजे 6828 कीमती लगभग 20,00,000/- जुमला कीमती 20,90,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 457/22 धारा 21(ए) नारकोटिक्स एक्ट (Drugs Gang) का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।