Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी और लोकल ट्रेन एक ही पटरी पर आमने-सामने, बड़ा...

छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी और लोकल ट्रेन एक ही पटरी पर आमने-सामने, बड़ा हादसा टला

0

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही हैं. लाल खदान के पास सुबह एक बड़ा हादसा होते होते रह गया. अचानक से मालगाड़ी और लोकल ट्रेन एक ही पटरी पर आ गए, लेकिन चालक के सूझबूझ से हादसा होने से पहले ही टल गया. लोकल ट्रेन में बैठे यात्री उस वक़्त दहशत में आ गए. जब उन्हें पता चला कि उसी पटरी पर मालगाड़ी भी आ रही हैं, हालांकि कोई हादसा होता उससे पहले मालगाड़ी के चालक ने ट्रेन को कंट्रोल किया. घटना आज सुबह बिलासपुर के पास लाल खदान की बताई जा रही हैं. इस पूरे घटनाक्रम में कोई हताहत नही हुआ. दोनों ट्रेन के एक ही पटरी में आने की वजह सिग्नल और तकनीकी वजह को माना जा रहा है. तकनीकी फाल्ट का कारण दोनों ट्रेन पटरी पर आए हैं. फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है.