Home देश Hydrabad एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, दुबई से आ रहे यात्री...

Hydrabad एयरपोर्ट पर कस्टम की बड़ी कार्रवाई, दुबई से आ रहे यात्री से 1.37 करोड़ का सोना जब्त

0

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आए एक यात्री के पास से 46 लाख रुपये से अधिक मूल्य का सोना जब्त किया है। हैदराबाद हवाईअड्डा सीमा शुल्क की खुफिया इकाई के अधिकारियों ने दुबई से अमीरात की उड़ान ईके 528 से आ रहे यात्री को रोका। यात्री ने पेस्ट के रूप में सोना छुपाया था। जब्त किए गए सोने की कुल मात्रा 827.7 ग्राम थी, जिसकी कीमत करीब 46.51 लाख रुपये है। आगे की जांच चल रही है। इससे एक दिन पहले सीमा शुल्क अधिकारियों ने एयर इंडिया की उड़ान से दुबई से आने वाले शख्स को रोका था जिसने अपने अंडरगारमेंट्स, ट्राउजर में पेस्ट के रूप में सोना छुपाया था। जब्त किए गए सोने की मात्रा 704 ग्राम है, जिसकी कीमत करीब 39.66 लाख रुपये है। अधिकारियों ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है। बता दें, हवाईअड्डे पर इस महीने कई बार सोने की बरामदगी देखी गई, जिसमें सीमा शुल्क अधिकारियों ने 16 दिसंबर को दुबई से आ रहे एक पुरुष यात्री को रोका था। उसके पास से 46,53,508 रुपये मूल्य का 957 ग्राम वजन का 24 कैरेट सोना जब्त किया गया।