Home देश Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत की आंख के ऊपर लगी चोट, घुटने...

Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत की आंख के ऊपर लगी चोट, घुटने का लिगामेंट भी फटा

0

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद पहली बार डॉक्टर का बयान सामने आया है। इमरजेंसी में भारतीय विकेट कीपर का इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया है कि पंत की बायीं आंख के ऊपर चोट लगी है और उनके घुटने का भी लिगामेंट फटा है।

हालांकि इस बड़े हादसे में उन्हें कोई फ्रैक्चर नहीं आया है। बता दें, ऋषभ पंत अपने घर रुड़की जा रहे थे। वह अपनी मां को सरप्राइज देना चाहते थे और न्यू ईयर पर उनका परिवार के साथ घूमने का भी प्लान था।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार इमरजेंसी में ऋषभ पंत का इलाज करने वाले डॉ. सुशील नागर ने कहा ‘पंत के माथे पर, बायीं आंख के ठीक ऊपर एक घाव है; उसके घुटने में लिगामेंट फट गया है; और उसकी पीठ पर खरोंच के निशान हैं। हालांकि, पहले एक्स-रे से पता चला है कि कोई फ्रैक्चर नहीं है और कार में आग लगने के बावजूद पंत के शरीर पर कोई जलने का निशान नहीं है।’

उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल भेजा गया है, जहां एमआरआई सहित आगे के स्कैन से चोटों की सीमा और आगे के उपचार के बारे में पता चलेगा। पंत सुबह 6 बजे अस्पताल पहुंचे।

पंत के एक्सीडेंट की खबर मिलने के बाद उत्तराखंड की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ऋषभ पंत जी के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में घायल होने का समाचार प्राप्त हुआ। राज्य सरकार द्वारा उनके उपचार की सम्पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्सीडेंट के दौरान पंत ने कार से निकलने की कोशिश की थी, मगर वह घायल होने की वजह से बाहर निकल नहीं पा रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार एक्सीडेंट एरिया पर मौजूद कुछ युवकों ने पंत को बचाने की बजाय उनके बैग से पैसे चुराए। हालांकि उन्हीं युवकों ने पुलिस को एक्सीडेंट की जानकारी दी और एंबुलेंस समय पर दुर्घटना स्थल पर पहुंच सकी।