Home छत्तीसगढ़ रायपुर में भीषण सड़क हादसा, कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक...

रायपुर में भीषण सड़क हादसा, कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत दूसरा लड़ जिदंगी के लिए जंग

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। देर रात रायपुर के विधानसभा रोड मे भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक युवक बुरी तरह जख्मी और दूसरे के मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि विधानसभा रोड पर कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक में सवार 2 युवकों बुरी तरह जख्मी हो गए। एक युवक ने घटना स्थल पर अपने प्राण त्याग दिए वहीं दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसका इलाज अभी जारी है। यह पूरा मामला रायपुर के विधानसभा थाने का है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।