Home छत्तीसगढ़ मार्च में दो सप्ताह का होगा बजट सत्र

मार्च में दो सप्ताह का होगा बजट सत्र

0

राज्य का नया बजट इस बार मार्च में होली के बाद प्रस्तुत किए जाने की संभावना है। विधानसभा के बजट सत्र की अवधि लगभग दो हफ्ते हो सकती है। सरकार ने बजट बनाने वाले अधिकारियों – कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन देने का फैसला किया है। इसमें किसी भी प्रकार की कटौती यानी न्यू पेंशन स्कीम या जीपीएफ की कटौती नहीं की जाएगी। यह वेतन एक तरह से बोनस के रूप में उन्हें 31 मार्च को मिलेगा। यह राशि करीब 15-20 लाख रुपए होगी।

बताया गया है कि इसके लिए सचिव स्तर तक चर्चा व सुझाव लिए जा चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि वित्त विभाग के भारसाधक मंत्री सीएम भूपेश बघेल गणतंत्र दिवस के पूर्व मंत्रियों से बजट पर बातचीत करेंगे।

बजट बनाने के लिए 113 अफसरों की टीम

बजट तैयार करने के लिए वित्त व अन्य विभागों के 113 अधिकारियों – कर्मचारियों को इसके दायरे में रखा गया है। इसमें जीएडी की मुख्य लेखाधिकारी शीतल शाश्वत वर्मा, शारदा वर्मा, सतीश पांडेय, अतीश पांडेय, राजेश सिसोदिया व प्रेमा एक्का, आनंद मिश्रा, ऋषभ पाराशर, उद्यानिकी व वानिकी संचालनालय, अवर सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल, लेखा नियंत्रक आईजीकेवी, जीएडी के मुख्य लेखाधिकारी, शोध अधिकारी, अनुभाग अधिकारी, संचालनालय कोष,लेखा व पेंशन, रूचि शार्दूल, हिमांशु ध्रुव, पदुमलाल नरेटी आदि शामिल हैं।