Home देश देशभर में मकर संक्रांति की धूम श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

देशभर में मकर संक्रांति की धूम श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

0

Makar Sankranti: मकर संक्रांति का त्योहार आज देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।

Makar Sankranti: मकर संक्रांति का त्योहार आज देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। माघ मेले में पड़ने वाले दूसरे स्नान पर्व के मौके पर गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। सर्दी के बावजूद श्रद्धालु स्नान और दान कर रहे हैं।

दरअसल, मकर संक्रांति के अवसर पर संगम की त्रिवेणी में स्नान और दान का खास महत्व होता है। इस दिन आस्था की डुबकी लगाई जाती है। कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद श्रद्धालुओं में जो आस्था का जोश है उसमें कमी नहीं नजर आ रही है। इस दिन स्नान और दान सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में अलग-अलग जगहों से कई श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते दिखाई दे रहे हैं।

संगम पर मकर संक्रांति स्नान शनिवार से शुरू हो गया है। वाराणसी जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में पवित्र स्नान किया और पुण्य की डुबकी लगाई।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल जहां मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर मेले के दौरान पवित्र डुबकी लगाने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से कई हिंदू भक्त और नागा साधु कोलकाता के बाबू घाट पर एकत्रित हुए। 

मकर संक्रांति के मौके पर पंजाब में भी आस्था की डुबकी देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने स्वर्ण मंदिर में अरदास की और स्नान किया।

माघ मेले के दूसरे स्नान और मकर संक्रांति के मौके पर संगम नगरी प्रयागराज में विशेष तैयारियां की गई हैं। आज पहला मुख्य स्नान पर्व है। इस मौके पर प्रयागराज में भी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने वाली है। स्नान को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।