Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों को देंगे बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों को देंगे बड़ी सौगात

0

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को भुगतान करेंगे. हितग्राहियों को 8 करोड़ 3 लाख रूपए का करेंगे भुगतान. वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री भूपेश हितग्राहियों को करेंगे भुगतान. 

छत्तीसगढ़?

– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को करेंगे भुगतान. हितग्राहियों को 8 करोड़ 3 लाख रूपए का करेंगे भुगतान. वर्चुअल रूप से मुख्यमंत्री भूपेश हितग्राहियों को करेंगे भुगतान. गोबर से 9 हजार 709 लीटर प्राकृतिक पेंट निर्मित. 4 हजार 854 लीटर प्राकृतिक पेंट के विक्रय से 11 लाख से अधिक की आय. गोबर से प्राकृतिक पेंट उत्पादन की 38 इकाईयां निर्माणाधीन. गौठानों में अब तक 1 लाख 20 हजार 171 लीटर गौमूत्र क्रय. ब्रम्हास्त्र और जीवामृत की बिक्री से 24 लाख की आय.

– इसके अलावा आज से भाजपा की 2 दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक अम्बिकापुर में होगी. विजय छत्तीसगढ़ मिशन को लेकर कार्यसमिति में होगी चर्चा. आगामी कार्ययोजना को लेकर भी कार्यसमिति में होगी चर्चा. प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नेताप्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता होंगे शामिल.