Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में सरकार बनाना चाहती है आप, अरविंद केजरीवाल करेंगे 90 विधानभाओं...

छत्तीसगढ़ में सरकार बनाना चाहती है आप, अरविंद केजरीवाल करेंगे 90 विधानभाओं का दौरा

0

विधानसभा चुनाव में छ्त्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों में आप अपना प्रत्याशी उतारेगी। साथ ही विजय हासिल करके सरकार भी बनाएगी।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले है। चुनाव से पहले कई सियासी पार्टी के बड़े नेताओं का विधानसभा दौरा जारी हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा भी आने वाले चुनाव में 90 विधानसभा सीटों में विजय हासिल करने का संकल्प ले रहे हैं। आप नेता का कहना है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने 15 वर्ष की बीजेपी की सरकार भी देखी है। 4 वर्ष से कांग्रेस की सरकार देखते आ रहे हैं। दोनों दलों से जनता त्रस्त हो गई है।

गोबर बेचकर करोड़पति बनने वालों को ढूंढ रही है आप

रविवार को जगदलपुर में बस्तर जिले के 3 विधानसभा के कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। आम आदमी पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने संभागीय मुख्यालय इस बैठक में पार्टी को मजबूती देने के विषय पर मंथन किया। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की। इस दरमियान उन्होंने कहा कि, छ्त्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था लचर है। अपराध बढ़ा है, युवतियां गायब हो रही है, युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं। आप नेता कहा कि, कांग्रेस सरकार कहती है कि लोगो गोबर बेचकर करोड़पति बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ आने के बाद गोबर बेचकर करोड़पति बनने वालों की तलाश कर रहा हूं।

बैठकों का दौर जारी

आप प्रदेश प्रभारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस की सरकार बनी, इन दोनों सरकारों ने आदिवासियों, किसानों और आम जनता के साथ अन्याय किया है। संजीव झा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता आज भी बदलाव करने का मन बना चुकी में है। राज्य में बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों से आम जनता परेशान हो चुकी है। उन्होंने दावा किया की दिल्ली और पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ में आप अपनी सरकार बनाएगी। इसके लिए पूरे छत्तीसगढ़ समेत बस्तर में कार्यकर्ताओं की मीटिंग और सभा आयोजित की जा रही है।

सभी सीटों पर आप उतारेगी

प्रत्याशी संजीव झा ने कहा कि आने विधानसभा चुनाव में छ्त्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों में आप अपना प्रत्याशी उतारेगी। साथ ही विजय हासिल करके सरकार भी बनाएगी। आप नेता ने कहा कि, दिल्ली के सीएम और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल शीघ्र ही छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे,सभी विधानसभाओं में जाकर जनता से सीधे मुखातिब होंगे।

विदेश से Training लेकर लौटे Teachers से CM Kejriwal का संवाद, जानें क्या कहा ?

इन दिग्गजों पर है छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी हाल में छत्तीसगढ़ में आप आदमी पार्टी ने अपनी प्रदेश इकाई को भंग करने के बाद से नए सिरे से नियुक्तियां शुरू की हैं। चुनाव से ठीक पहले पार्टी सभी जिलों में पदों पर नेताओ की नियुक्ति कर रही है। खास बात यह है कि बुराड़ी विधायक संजीव झा समेत दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक जैसे दिग्गज नेताओ को पार्टी में छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दे रखी है, लिहाजा कांग्रेस और भाजपा के बीच होने वाली जंग के बीच आप की मौजूदगी को खारिज नहीं किया जा सकता है।