Home छत्तीसगढ़ Drug team raid: ने राजधानी में मारा छापा, 4 टीम ने जब्त...

Drug team raid: ने राजधानी में मारा छापा, 4 टीम ने जब्त की सैकड़ो कार्टन दवाई

0

raipur जिले के कई इलाकों पर ड्रग डिपार्टमेंट की रेड, एलोपेथी केमिकल मिलावट की शिकायत पर रेड कार्रवाई

Drug team raid in raipur: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों के कई ईलाकों में आज ड्रग डिपार्टमेंट ने रेड मारी है। राजधानी के गीतांजलि नगर, बिरगांव, शंकर नगर समेत कई इलाकों पर ड्रग डिपार्टमेंट ने दबिश देकर रेड मारी है। गीतांजलि नगर स्थित बजरंग औषधि भंडार पर कार्रवाई जारी है। साथ ही सैकड़ों कार्टन दवाई जब्त की गई है, जिसे सैंपल के लिए लैब भेजा गया है। आयुर्वेदिक औषधि युक्त दवाइयों में एलोपेथी केमिकल मिलावट की शिकायत मिलने पर रेड की कार्रवाई की गई। इस दौरान ड्रग डिपार्टमेंट की 4 टीम शहर के कई इलाकों में दबिश देकर छानबीन कर रही है। ड्रग डिपार्टमेंट की इस रेड से दवाईयों के व्यापारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।