Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh: पटवारी दफ्तर के बाहर मर्डर जमीन के लिए भतीजों ने पत्थर...

Chhattisgarh: पटवारी दफ्तर के बाहर मर्डर जमीन के लिए भतीजों ने पत्थर से कुचल दिया चाचा का सिर आरोपी गिरफ्तार

0

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले (Janjgir-Champa) में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। जिले के तनौद गांव में 2 भतीजों ने अपने चाचा की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी। दोनों का अपने चाचा से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। आरोपियों ने अपने चाचा का कत्ल पटवारी दफ्तर के सामने ही किया। पहले तो दोनों भतीजों ने अपने चाचा को पीटा और उसके बाद नीचे गिराकर सिर पर पत्थर पटक दिया। दोनों आरोपी अपने चाचा पर लगातार वार करते रहें। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।चाचा का कत्ल करने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार होने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड में भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, बिलासपुर जिले के सोनलोहर्सी गांव से 67 वर्षीय खोरबहरा साहू तनौद गांव में जमीन का सीमांकन कराने पटवारी ऑफिस में पहुंचा था। तभी खोरबहरा के दोनों भतीजे संतोष साहू और उत्तम साहू वहां पहुंचे और सीमांकन का विरोध करने लगे। इसके बाद दोनों भतीजे चाचा से हाथापाई करने लगे तो पटवारी ने उन्हें रोका लेकिन वो नहीं माने। पटवारी दफ्तर के बाहर जाने के बाद भतीजों ने चाचा पर निर्ममता से हमला कर दिया औऱ दनादन पत्थर से वार करने लगे। इस दौरान लोग वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की।