Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने रायपुर पहुंचे वेणुगोपाल,...

कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने रायपुर पहुंचे वेणुगोपाल, बंसल और अनवर

0

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल रायपुर पहुंचे। मीडिया से चर्चा में वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे हैं। कांग्रेस के कार्यक्रमों से भाजपा घबराई हुई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन बंसल, प्रभारी महासचिव के सी वेणुगोपाल और महासचिव तारिक अनवर से मिलने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित अन्य मंत्री पहुंचे। बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी एयरपोर्ट पर मौजूद है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के 85वां राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारी चल रही है। पार्टी पदाधिकारी उन्हें पहले सर्किंट हाउस ले आएंगे। वहां एक छोटी सी ब्रीफिंग और मुलाकात के बाद सभी लोग कांग्रेस के 85वां महाधिवेशन स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लेने नवा रायपुर जाएंगे। दोपहर बाद तीन बजे महाधिवेशन के लिए चल रहे तैयारियों की समीक्षा बैठक होगी। उसके बाद शाम को तीनों नेता वापस दिल्ली लौट जाएंगे।