Home छत्तीसगढ़ आरएसएस : छत्तीसगढ़ में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने का अभियान

आरएसएस : छत्तीसगढ़ में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने का अभियान

0

आरएसएस : छत्तीसगढ़ में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने का अभियान देश भर के संत छत्तीसगढ़ के चारों दिशाओं से 18 फरवरी को एक साथ पदयात्रा पर निकलेंगे।

आरएसएस भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने का अभियान छत्तीसगढ़ से शुरू करने जा रहा है। इसके तहत देश भर के संत छत्तीसगढ़ के चारों दिशाओं से 18 फरवरी को एक साथ पदयात्रा पर निकलेंगे। विभिन्न जिलों से होते हुए रायपुर में 19 मार्च को धर्मसभा के रूप में यात्रा का समापन होगा। यहां सभी संत व समाज प्रमुख एकमत होकर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कराने का संकल्प लेंगे।

, हिन्दू स्वाभिमान जागरण व सामाजिक समरसता के लिए संतों के द्वारा यह पदयात्रा निकाली जा रही है।


18 फरवरी से एक साथ चारों दिशाओं से यह पदयात्रा निकाली जाएगी। इसमें से केवल मां दंतेश्वरी पदयात्रा 15 फरवरी को शुरू होगी। 30 दिन तक चलने वाली इस यात्रा में संत हर दिन 20- 25 किलोमीटर पैदल चलेंगे। चारों दिशाओं से सभी एक साथ 17 मार्च को रायपुर पहुंचेंगे।