Home छत्तीसगढ़ Congress 85th National Convention: कांग्रेस अधिवेशन के 14 उपसमितियों का गठन

Congress 85th National Convention: कांग्रेस अधिवेशन के 14 उपसमितियों का गठन

0

Congress 85th National Convention in Raipur: कांग्रेस अधिवेशन : 14 उपसमितियों का गठन, सभी की भूमिका ..

Congress 85th National Convention in Raipur: रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक होने वाले कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारियां तेज हो गई है। कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की अगुवाई में मंगलवार को स्वागत समिति की मैराथन बैठक हुई। बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं की भूमिका तय की गई। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम आदि ने मिलकर 14 उप समितियों का गठन किया है। इसका अध्यक्ष मंत्रियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों को बनाया गया है। नेताओं ने कहा, जिसको जो जिम्मेदारी मिल रही है, वह काम आज से ही संभाल लें। बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी कुमार सैलजा ने महाधिवेशन की योजना बताई। उन्होंने कहा, पहले दिन 24 फरवरी को स्टेयरिंग कमेटी की दूसरी मीटिंग होगी। 25 फरवरी को एआईसीसी और पीसीसी के सभी लोग शामिल होंगे। अंत में 26 फरवरी को एक विशाल जनसभा होगी। महाअधिवेशन एक पड़ाव है चुनाव के लिए हमारी सरकार, मुख्यमंत्री और अधिकारियों को अपना काम करना है।