Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 85वे. अधिवेशन की तैयारियां समाप्त…

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 85वे. अधिवेशन की तैयारियां समाप्त…

0

रायपुर: राजधानी रायपुर में 24, 25 और 26 फरवरी को होने वाले कांग्रेस के 85वें अधिवेशन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है.

कम्यूनिकेशन, आवास, कंट्रोल रूम औैर प्रचार प्रसार समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर सबकी जिम्मेदारियां तय कर दी गई है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि एआईसीसी का 85वां अधिवेशन 24, 25, 26 फरवरी को चलेगा.

अधिवेशन में विभिन्न विषयो की विषय कमेटियां विमर्श करके अपनी अनुशंसा देंगी. इसके संबंध में कांग्रेस के अधिवेशन में प्रस्ताव पारित होगा.

अधिवेशन के प्रथम दिन 24 फरवरी को प्रतिनिधियों का रजिस्ट्रेशन होगा. दूसरे दिन पीसीसी एवं एआईसीसी प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा.

तीसरे दिन विशाल आमसभा होगी. आमसभा जोरा में कृषि विश्वविद्यालय के सामने होगा. कांग्रेस के सात बड़े वीवीआईपी के लिए अलग-अलग कारकेड की व्यवस्था की गई है जिनमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, अशोक गहलोत और भूपेश बघेल शामिल हैं.

वहीं अन्य एआईसीसी और देश के अन्य राज्यों से आने वाले तमाम वीवीआईपी नेताओं के लिए पांच वॉल्वो बसों की व्यवस्था की गई है. अधिवेशन के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 13 उपसमितियों का गठन किया गया है.

इनमें पब्लिक मीटिंग समिति, डायस समिति, प्रचार प्रसार समिति, प्रदर्शनी कमेटी, मेडिकल समिति, कम्युनिकेशन समिति, ट्रांसपोर्ट समिति, फूड कमेटी, एकोमोडेशन कमेटी, पंडाल समिति, संस्कृति समिति, सोविनियर समिति और डेकोरेशन समिति शामिल हैं.

सभी वीवीआईपी नवा रायपुर के मेफेयर रिसार्ट में रुकेंगे. जबकि अन्य नेताओं को दूसरे होटलों और हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट्स में रखे जाएगा. आवास समिति के चेयरमेन डॉ. शिवकुमार डहरिया की उपस्थिति में आवास समिति की हुई बैठक में प्रदेश भर के महापौर उपस्थित हुये.

कंट्रोल रूम कमेटी की बैठक महेन्द्र छाबड़ा अरूण सिसोदिया द्वारा लिया गया. कम्युनिकेशन समिति की बैठक में विनोद वर्मा, सुशील आनंद शुक्ला, रूचिर गर्ग, राजेन्द्र तिवारी, आरपी सिह, घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, विकास तिवारी, वंदना राजपूत, विकास बजाज, अमित श्रीवास्तव शामिल हैं.