Home छत्तीसगढ़ मां बम्लेश्वरी संत पदयात्रा : पानाबरस साधुओं की यात्रा आरंभ

मां बम्लेश्वरी संत पदयात्रा : पानाबरस साधुओं की यात्रा आरंभ

0

Rajnandgaon : पानाबरस संतों ने निकाली धर्म जागरण पदयात्रा यह पदयात्रा प्रदेश के चार अलग-अलग जगहों से शुरू हुई है. राजनांदगांव के पानाबरस, दंतेवाड़ा के दंतेश्वरी मंदिर, जांजगीर-चांपा के चंद्रहासिनी मंदिर और महामाया मंदिर से यात्रा निकाली गई है.

मोहला ब्लॉक के पानाबरस से मां बम्लेश्वरी संत पदयात्रा या धर्म जागरण यात्रा की शुरुआत शनिवार को की गई. इसमें 20 साधु शामिल हुए और यह पदयात्रा लगातार चलेगी और अलग-अलग शहरों में इसका पड़ाव रहेगा. 19 मार्च को यह यात्रा रायपुर में जाकर समाप्त होगी.

सनातन धर्म से लोगों को जोड़ना है मकसद : सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए यह यात्रा प्रदेश के चार अलग-अलग स्थानों से आज निकाली गई. जो 2800 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. यह यात्रा आगे चलकर रायपुर में समाप्त होगी. छत्तीसगढ़ के इन 4 स्थानों से यात्रा की शुरुआत आज से की गई है.