Home छत्तीसगढ़ मिशन 2024 के लिए रायपुर में होगी राहुल गांधी की बड़ी जनसभा

मिशन 2024 के लिए रायपुर में होगी राहुल गांधी की बड़ी जनसभा

0

Congress Party Public Meeting: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस को आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन को जिम्मेदारी मिली है. इस अधिवेशन को ऐतिहासिक बनाने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस पूरी ताकत झोंक रही है. इसके साथ मिशन 2024 के लिए रायपुर में कांग्रेस पार्टी की एक बड़ी आम सभी भी होगी. इसमें लाखों लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी भी अब शुरू हो गई है.

24 से 26 फरवरी तक कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन
दरअसल पिछले 15 दिनों से लगातार कांग्रेस पार्टी की बैठकों का दौर चल रहा है. 10 हजार से अधिक कांग्रेसी नेताओं के आने और मीटिंग की व्यवस्था को लेकर तैयारी की जा रही है. मेला स्थल में डोम लगाने का काम शुरू हो गया है. पार्टी के बड़े नेताओं के लिए बड़े-बड़े रिजॉर्ट और होटलों में कमरे बुक किए जा रहे हैं. नया रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट को बुक किया गया है. 24 और 25 को मेला स्थल में कांग्रेस की बैठक होगी. इसके बाद 26 को एक बड़ी जनसभा होगी इसमें 2 लाख लोगों को जुटाने की तैयारी की जा रही है. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अशोक गहलोत जैसे बड़े चेहरे शामिल होंगे. कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए छत्तीसगढ़ के नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. राज्य के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को पब्लिक मीटिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. साहू की अध्यक्षता में रविवार को कांग्रेस भवन में बड़ी बैठक हुई. इस बैठक के बाद ताम्रध्वज साहू ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद होने वाली आम सभा को लेकर एक बैठक हुई है, इसमें सभी जिला अध्यक्षों को कहा गया है कि वह सोमवार को अपने-अपने जिलों में बैठक लें और कोशिश करें कि अपने-अपने जिलों से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को आमसभा में लाया जाए. उन्होंने बताया कि सभा में 2 लाख से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य दिया गया है.