Home छत्तीसगढ़ CG Breaking : अडानी समूह के खिलाफ रायपुर में शिकायत

CG Breaking : अडानी समूह के खिलाफ रायपुर में शिकायत

0

अडानी समूह के खिलाफ रायपुर में शिकायत

CG में कोयला परिवहन घोटाले में ‘अडानी’ का नाम : रायपुर मेयर की SSP से शिकायत, कहा- अडानी पर कार्रवाई नहीं, कांग्रेस को फंसा रही ED

छत्तीसगढ़ में हो रहे कोयला परिवहन में अवैध लेवी की वसूली से जुड़े घोटाले में पहली बार अडानी समूह का नाम आया है। रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर के पुलिस अधीक्षक-SSP से इसकी लिखित शिकायत की है।

रायपुर महापौर ने अडानी समूह के खिलाफ करवाई करने एसपी से शिकायत की.

कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह को ईडी अपने साथ ले गई

रायपुर: कांग्रेस प्रवक्ता आरपीसिंह को ईडी अपने साथ ले गई है. आरपी सिंह के घर में ईडी जांच खत्म हो गई है. आरपी सिंह को ले जाते वक्त ईडी के साथ विधायक विकास उपाध्याय और उनके समर्थकों ने धक्का मुक्की की है. लंबी पूछताछ के बाद आरपी सिंह को नहीं छोड़े जाने से कांग्रेस नेता नाराज थे. कांग्रेस नेता ईडी के खिलाफ रास्ता रोककर खड़े हो गए थे. बहस और धक्का मुक्की के बावजद आरपी सिंह को ईडी की टीम निकालने में सफल रही है.

रायपुर गड़ासा कांड पर लोगों का फूटा गुस्सा, लोगों ने गुढ़ियारी थाने का किया घेराव

रायपुर के गुढ़ियारी थाने का घेराव लोगों ने किया है. हजारों की संख्या में गढ़ियारी पहुंचे लगों ने थाने का घेराव किया है. दो दिन पहले नाबालिग लड़की पर गड़ासे से हमला करने की घटना से लोग गुस्से में है. लोगों ने क्षेत्र में चौकसी बढ़ाने और पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है.

दुर्ग: विधायक देवेंद्र यादव समर्थक आक्रोशित,सीआरपीएफ के जवानों के साथ झड़प

दुर्ग में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ लामबंद हुए विधायक देवेंद्र यादव समर्थक आक्रोशित हो गए. जिसके बाद सीआरपीएफ के जवानों और कार्यकर्ताओ के बीच झड़प की खबर है. ईडी की कार्रवाई पिछले 13 घंटो से चल रही है. अक्रोषित कार्यकर्ताओ ने सुरक्षा घेरा तोड़कर गेट की दीवार पर चढ़ विरोध किया है.

रायपुर: निगरानीशुदा बदमाश अज्जू सिंधी को 12 साल की सजा

रायपुर के तेलीबांधा थाना समेत शहर के कई थानों का निगरानीशुदा बदमाश अज्जू सिंधी को रायपुर कोर्ट ने 12 साल की सजा सुनाई है. अतुल कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट ने एनडीपीएस एक्ट के तहत सजा सुनाया. आरोपी अज्जू सिंधी पिछले 2 साल से रायपुर जेल में बंद है. आरोपी हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई संगीन मामलों में आरोपी भी है. 2021 में तेलीबांधा थाना पुलिस ने गांजे के साथ उसे गिरफ्तार किया था.

रायपुर: ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा की पत्रकार वार्ता, छापे को लेकर सीएम पर साधा निशाना

राजधानी रायपुर में ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा ने पत्रकार वार्ता बुलाई है. पीसी में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मीडिया से मुखातिब हो रहे हैं. इस दौरान ईडी के छापे को लेकर भाजपा ने सीएम पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि ईडी की कार्रवाई का कारण भाजपा या महाधिवेशन नहीं, बल्कि खुद सीएम भूपेश बघेल हैं. ईडी की पिछली कार्रवाई और चार्जशीट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

धमतरी: बरारी के फटाका फैक्ट्री में धमाका, आग बुझने में जुटी दमकल की टीम

धमतरी में बरारी के फटाका फैक्ट्री में आग लगने की बजह से बड़ा धमाका हुआ है. गनीमत रही की हादसे के वक्त फैक्ट्री में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की टीम पहुंटी और आग बुझने में जुटी गई है. अब तक धमाके के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

रायपुर: भूपेश कैबिनेट की बड़ी सौगात, बेरोजगारी भत्ता समेत लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सोमवार को सीएम निवास कार्यालय में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित हुई. बैठक कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बेरोजगारों के हित में एक बड़ा फैसला लिया गया. सरकार ने प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया. इसके साथ ही कई अन्य महत्वपूर्ण फैसलों पर भूपेश कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

रायपुर में भूपेश बघेल कैबिनेट की अहम बैठक

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में कैबिनेट की बैठक शुरू.

छत्तीसगढ़ में ईडी छापे पर सियासत गरमाई, सड़क पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता

रायपुर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में ईडी छापे पर सियासत गरमाई. कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल के घर पहुंचे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता. ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी जारी. पंकज शर्मा के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर बैठें. महापौर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा समेत कई कार्यकर्ता कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के बाहर ईडी के खिलाफ कर रहे जमकर नारेबाजी.

देवेंद्र यादव के निवास पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद, ईडी के खिलाफ कर रहे नारेबाजी

दुर्ग ब्रेकिंग: भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के निवास पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद. ईडी की कार्रवाई से नाराज कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा. विधायक देवेन्द्र यादव के सेक्टर 5 निवास पर सुबह से चल रही ईडी की कार्रवाई का कर रहे है विरोध. ईडी के खिलाफ कर रहे नारेबाजी.

ईडी की कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के बड़े लीडर्स की प्रेसवार्ता

रायपुर ब्रेकिंग: कांग्रेस की पत्रकार वार्ता शुरू. ईडी की कार्रवाई को लेकर बुलाई गई पत्रकार वार्ता. छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओर पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ले रहे हैं पत्रकार वार्ता. ताम्रध्वज साहू प्रेमसाय सिंह टेकाम जयसिंह अग्रवाल उमेश पटेल अनिला भेड़िया कवासी लखमा रविंद्र चौबे, अमरजीत भगत भी मौजूद. कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में चल रही है पत्रकार वार्ता

दंतेवाड़ा: नक्सलियों ने प्रधान आरक्षक की हत्या की

दंतेवाड़ा ब्रेकिंग: नक्सलियों ने प्रधान आरक्षक की हत्या की. भैरवगढ़ थाना क्षेत्र की घटना. एसएसपी आर के वर्मन ने की पुष्टि. प्रधान आरक्षक भाई की शादी में गया था भैरमगढ़

ईडी की कार्रवाई में मिल रही छत्तीसगढ़ के गरीबों की खून पसीने की कमाई: अरुण साव

रायपुर ब्रेकिंग: ईडी की कार्रवाई पर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव. छत्तीसगढ़ के गरीबों की खून पसीने की कमाई को लूटा जा रहा है लेकिन प्रदेश के मुखिया लुटेरों के साथ खड़े हैं. यह प्रदेश की गरीब जनता के साथ अन्याय और अत्याचार है. छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर ऊपर से नीचे तक लूट हुई है. भाजपा द्वारा कही जाने वाली बातें प्रमाणित हो रही हैं. ईडी की कार्रवाई में कैश,सोना, डायमंड, संपत्ति सब कुछ मिल रहा है. इसके बावजूद कांग्रेस भ्रष्टाचारियों के साथ क्यों खड़ी है?

छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड के बाद सीएम भूपेश 11 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

छत्तीसगढ़ में ईडी की रेड के बाद सीएम भूपेश करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस. 11 बजे सीएम निवास में प्रेसवार्ता करेंगे बघेल.

रायपुर ब्रेकिंग: कांग्रेस अधिवेशन से पहले कांग्रेसी नेताओं के घर ईडी की रेड. आधा दर्जन से अधिक नेताओं के घर पहुंची ईडी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रवक्ता आरपी सिंह. श्रम कल्याण विभाग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल. महामंत्री रवि घोष, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के घर छापे की सूचना. तड़के सुबह 5 बजे से पहुंची है ईडी की टीम.