Home छत्तीसगढ़ सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी का रायपुर में स्वागत, CM बघेल समेत...

सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी का रायपुर में स्वागत, CM बघेल समेत कांग्रेस के आला नेता एयरपोर्ट पर मौजूद

0

Congress Adhiveshan 2023 in Raipur :कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने सोनिया गांधी और राहुल गाँधी रायपुर पहुँच चुके हैं. माना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री बघेल ने उसनका आत्मीय स्वागत किया.

दोनों ही शीर्ष नेताओ की अगुवानी के लिए एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेसीजन मौजूद हैं.

Congress Adhiveshan 2023 in Raipur : उनकी अगवानी करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल माना एयरपोरी पहुँच चुके हैं। सीएम के साथ कांग्रेस के आला नेता भी मौजूद हैं। राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिवस यानी कल सोनिया गांधी सम्बोधन होगा।