Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस के तीन दिवसीय अधिवेशन का आज आखिरी दिन, मेगा रैली निकालकर...

कांग्रेस के तीन दिवसीय अधिवेशन का आज आखिरी दिन, मेगा रैली निकालकर जनसभा को संबोधित करेगी पार्टी

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन का आज अंतिम दिन है।

कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

कार्यक्रम की समाप्ति के मौके पर कांग्रेस पार्टी आज एक मेगा शो का आयोजन कर रही है। आज दोपहर 3 बजे राजधानी में मेगा रैली निकाली जाएगी। जोरा गांव में एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी। इसमें प्रदेश से करीब 2 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शिरकत कर रहे है।

देखें आज का शेड्यूल

Raipur: – कृषि, किसान कल्याण, युवा रोजगार और शिक्षा तथा सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण पर चर्चा
– इससे पूर्व सुबह 10.30 बजे राहुल गांधी प्रीलिमिनरी सेशन को संबोधित करेंगे।
– 2 बजे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का भाषण होगा।
– 3 बजे पब्लिक रैली निकाली जाएगी।