Home छत्तीसगढ़ साइकिल से भारत यात्रा पर निकली आशा मालवीय ने सीएम से की...

साइकिल से भारत यात्रा पर निकली आशा मालवीय ने सीएम से की मुलाकात, महिला सुरक्षा पर कही ये बात

0

महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश लेकर अकेले पूरे भारत का भ्रमण करने निकली साइकलिस्ट आशा मालवीय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की.

इस मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आशा के हौसले की सराहना की. साथ ही उन्हें आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी.

आशा मालवीय अब तक 9 राज्यों का भ्रमण कर चुकी हैं. वो अब तक अपनी साईकिल यात्रा के तहत 9600 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी हैं.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में सोलो साइकलिस्ट आशा मालवीय ने मुलाकात की.

मुख्यमंत्री को आशा मालवीय ने बताया कि वो महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश लेकर संपूर्ण भारत की साईकल यात्रा पर निकली हैं.

28 राज्यों की कर रही हैं साइकिल से यात्रा

आशा मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के गांव नाटाराम से हैं.

उन्होंने यह यात्रा भोपाल से विगत 1 नवंबर को शुरू की है और देश की राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त को इसका समापन करने वाली हैं.

इस दौरान वो भारत के 28 राज्यों में लगभग 25 हजार किलोमीटर की यात्रा करेंगी. अभी तक वो 9 राज्यो में 9600 किलोमीटर दूरी तय कर चुकी हैं. छत्तीसगढ़ दसवां राज्य है.

सीएम बघेल ने की सराहना

मुख्यमंत्री ने साइकलिस्ट आशा के जज्बे की सराहना की. उन्होंने उनसे अभी तक यात्रा के अनुभव के बारे में जाना. साथ ही आगामी यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनका हौसला बढ़ाया.

आशा ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि इस यात्रा में उन्हें छत्तीसगढ़ में महिलाओं के लिए किये जा रहे कार्यों को जानने का भी मौका मिला. उन्होंने कहा कि राज्य में महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है.