Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ की 40 सीटों में नए चेहरे उतारेगी भाजपा, खतरे में मौजूदा...

छत्तीसगढ़ की 40 सीटों में नए चेहरे उतारेगी भाजपा, खतरे में मौजूदा विधायकों की टिकट, जानिए क्या है मिशन 2023 की प्लानिंग…

0

रायपुर: BJP Will change 40 Seat Candidate 15 साल तक छत्तीसगढ़ की सत्ता में रहने के बाद भाजपा पिछले लगभग साढ़े चार साल से सूखा काट रही है।

पिछले साढ़े चार साल में कांग्रेस अपने आपको इतना मजबूत कर लिया है कि भाजपा को वापसी के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।

बात भाजपा की करें तो वर्तमान में भाजपा के पास 16 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास विधायकों की पूरी फौज है।

अगर छत्तीसगढ़ में सत्ता का रास्त जहां से होकर गुजरता है उस बस्तर की बात करें तो वहां भाजपा के पास कोई भी विधायक नहीं है।

ऐसे में सत्ता में वापसी का रस्ता तलाश रही भाजपा के प्रभारी ओम माथूर लगातार छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। ओम माथुर लगातार प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर बिखरी हुई भाजपा को समेटने की कवायद में लगे हुए हैं।

BJP Will change 40 Seat Candidate प्रदेश प्रभारी ओम माथुर अलग-अलग विधानसभा सीट पर जाकर भाजपा नेताओं की बैठक कर रहे हैं और उन्हें आगामी चुनाव के तैयार करने में जुटे हुए हैं।

हाल ही में ओम माथुर ने ये कहा था कि भाजपा के लगभग 40 सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे जा सकते हैं। जो जीतेगा उसे ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।

वैसे गुजरात और यूपी की तरह यहां भी 40 प्रतिशत सीटों पर बदलाव होना तय है।

प्रदेश प्रभारी के इस बयान के बाद से सियासी गलियारों में खलबली मची हुई और खलबली जायज भी है। क्योंकि जिन 40 सीटों पर विधायकों की टिकट कटने की बात की जा रही है उनमें कई ऐसी सीटें भी हैं,

जिसमें भाजपा के कई दिग्गज विधायक भी हैं। यानि जो विधायक साल 2018 में चुनाव जीतकर आए हैं उनका भी टिकट कट सकता है।

दूसरी ओर भाजपा बस्तर और आदिवासी क्षेत्रों में लगातार काम कर रही है। इसकी एक वजह ये भी है कि छत्तीसगढ़ की आदिवासी सीटों में भाजपा का एक भी विधायक नहीं है।

अब अगर सत्ता में वापसी चाहिए तो आदिवासी क्षेत्रों में तो मेहनत करनी ही पड़ेगी। खासकर वहां जहां से छत्तीसगढ़ की सत्ता का रास्ता तय होता है यानि बस्तर।

2018 के चुनाव पर गौर करें तो भाजपा बस्तर में महज एक सीट ही जीत पाई थी, लेकिन उपचुनाव में उसे भी गवां बैठी।

ऐसे में ये कहना कतई गलत नहीं होगा कि यहां कांग्रेस की स्थिति मजबूत है और भाजपा को ताबड़तोड़ मेहनत की जरूरत है।