Home छत्तीसगढ़ Sati Sahu Murder Case: पत्नी की बॉडी को कई टुकड़ों में काटा,...

Sati Sahu Murder Case: पत्नी की बॉडी को कई टुकड़ों में काटा, प्लास्टिक और टेप से बांधकर पानी की टंकी में छिपाया, 2 महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा

0

Crime : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पति ने अपनी पति की हत्या कर बॉडी के 5 टुकड़े किए. इस बॉडी को छुपाने के लिए हैवान ने अपने घर की छत पर रखे पानी की टंकी में छुपा दिया. बॉडी से बदबू न आए इसके लिए आरोपी ने बॉडी पर प्लास्टिक लपेट दिया और पूरी तरह से टेप से कवर कर दिया. लेकिन छानबीन करने पहुंची पुलिस ने सड़ी हुई अलग अलग पार्ट में महिला की बॉडी रविवार रात को बरामद किया है.

पति ने पत्नी की हत्या कर टाइल्स कटर से काटा

दरअसल ये घटना 6 जनवरी 2023 का है. चरित्र शंका में पति पवन सिंह ठाकुर ने अपनी पत्नी सती साहू की हत्या कर दी है. इसके बाद पुलिस को चकमा देने के लिए घर की छत में रखे पानी टंकी सिंटेक्स में बॉडी के टुकड़े टुकड़े कर रख छुपा दिया. करीब 2 महीने बाद जब बदबू आने लगी तो इस मामले का खुलासा हुआ है. पुलिस आरोपी के घर नकली नोट के मामले में छानबीन करने गई थी लेकिन पत्नी के मर्डर का बड़ा खुलासा हुआ है.

नकली नोट पकड़ने गई थी पुलिस टुकड़ों में मिला बॉडी

आपको बता दें कि रविवार को सकरी थाना पुलिस ने पवन सिंह ठाकुर पर लगे नकली नोट छापने के आरोप में उसलापुर में स्थित किराए के मकान में छानबीन करने गई थी. लेकिन पुलिस को इस दौरान बदबू आई. इस वजह से पुलिस घर के छत में रखी सिंटेक्स पानी टंकी देखने पहुंचे तो पुलिस जवानों के पैरो तले से जमीन खिसक गई. क्योंकि नकली नोट छापने वाला आरोपी ने अपनी पत्नी को 5 टुकड़ों में काट कर पानी टंकी में छुपा रखा था. इसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बॉडी के अलग अलग पार्ट और पानी टंकी को बरामद कर ले गई.

अवैध संबंध की आशंका में कर दी हत्या

बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अवैध संबंध के कारण आरोपी ने पत्नी की हत्या की है. पुलिस आरोपी के घर नकली नोट छापने के आरोप में छानबीन करने गई थी. पुलिस प्रिंटर, मशीन और नकली नोट बरामद हुए हैं. लेकिन पुलिस को बदबू आई तो पुलिस ने छत के सिंटेक्स को देखा तो एक बॉडी बरामद हुई है. इस बॉडी को आरोपी टाइल्स काटने वाले कटर से 5 टुकड़ों में काटा था. इस मामले में एफआईआर दर्ज हो गई आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.