Home छत्तीसगढ़ कोरबा: धारदार हथियार से ASI की हत्या, हाथ और गले में किए...

कोरबा: धारदार हथियार से ASI की हत्या, हाथ और गले में किए गए कई वार…

0
A night time street scene with focus on safety Police tape.

कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जिले के बांगो थाने में शुक्रवार को एक पुलिस अधिकारी मृत पाया गया.

मृतक की पहचान एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार के रूप में हुई है. बांगो थाने से 10 कदम दूर एक नई बैरक बनी हुई है. एएसआई यहीं रहता था. प्रारंभिक जांच में पता चलता है कि हमलावरों ने पहले तो दरवाजे को तोड़ा उसके बाद अंदर घुसकर उसकी बेरहमी से धारदार हथियार से हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने कुछ लड़कों से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अभिषेक वर्मा ने कहा, “एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) नरेंद्र सिंह परिहार का शव आज (शुक्रवार) सुबह बांगो थाना परिसर के अंतर्गत उनके बैरक से बरामद किया गया है. अधिकारी जिले के बांगो पुलिस स्टेशन में तैनात था और पास के ही पुलिस बैरक में रहता था.”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक पुलिस जांच में उसके शरीर पर घाव के निशान मिले हैं. हालांकि, किसी निष्कर्ष पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी. पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि उसके शरीर पर दिख रहे चोट के निशानों से पता चलता है कि उसकी धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या की गई है. ज्यादातर निशान हाथ और गले में हैं.

डॉग स्क्वायड टीम ने की जांच

एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के विशेषज्ञों के साथ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंचे हुए हैं. पुलिस हत्या के एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस का यह भी मानना है कि एएसआई की हत्या दुश्मनी या बदला लेने की नीयत से की गई है.

कुछ लड़कों से पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस ने कुछ युवकों को संदेह के चलते हिरासत में लिया है देर रात कुछ लड़के शराब के नशे में थाना परिसर के बाहर झगड़ा कर रहे थे. माना जा रहा है कि इन्हीं लड़कों ने इस वारदात का अंजाम दिया होगा. इन शराबी लड़कों से हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.