Home छत्तीसगढ़ Gold Silver ; सोना 1,300 रुपये हुआ महंगा, चांदी भी 2,600 उछली,...

Gold Silver ; सोना 1,300 रुपये हुआ महंगा, चांदी भी 2,600 उछली, जानें लेटेस्‍ट रेट…

0

रायपुर। अंतरराष्टीय बाजार के प्रभाव से सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आ गई। सोना 1,300 रुपये और चांदी 2,600 रुपये महंगा हो गया।

रायपुर सराफा बाजार में सोमवार देर रात को सोना प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) 57,800 रुपये और चांदी प्रति किलो 66,600 रुपये रही। सराफा विशेषज्ञों के अनुसार बीते दो दिनों में अमेरिका के दो बैंक डिफाल्टर हुए हैं, उसका प्रभाव ही कीमतों में पड़ा है। सराफा बाजार में आने वाले दो दिनों में और तेजी देखने को मिल सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति देखते हुए अभी मार्केट का हाल ऐसा ही बना रहेगा।

गहनों की नई रेंज

सराफा संस्थानों में पारंपरिक व नए फैशनेबल गहनों की नई रेंज उपलब्ध है। इसके साथ ही संस्थानों द्वारा बनवाइ में छूट भी दी जा रही है। इसे उपभोक्ताओं द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही सराफा संस्थान इन दिनों अक्षय तृतीया की तैयारियों में भी जूट गए है। अक्षय तृतीया की रणनीति बनाने में कारोबार जुटने लगे हैं।