Home छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार ; राष्ट्रपति और PM से होगी शिकायत, आवास समेत दूसरे...

भूपेश सरकार ; राष्ट्रपति और PM से होगी शिकायत, आवास समेत दूसरे मुद्दों के साथ दिल्ली पहुंचेगा BJP का विधायक दल,

0

Raipur : प्रधानमंत्री आवास योजन के क्रियान्वयन को लेकर भाजपा प्रदेश की भूपेश सरकार पर लगातार हमलावर हैं। आज इसी मुद्दे पर भाजपा का जोरदार प्रदर्शन भी होना हैं।

‘मोर आवास मोर अधिकार’ योजना पर आज विपक्षी दल भाजपा के नेता और प्रदेश भर से आये कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव करेंगे।

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने इस बारे में बताया है की उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने का वक़्त माँगा हैं। उन्होंने बताया हैं की भाजपा विधायक दल दिल्ली में उनसे भेंट करेंगे इसके लिए समय माँगा गया हैं। वे पीएम और राष्ट्रपति से आवास योजना समेत कई दूसरे मुद्दों पर प्रदेश की भूपेश सरकार की शिकायत करेंगे।

Mor awas mor adhikar : वही प्रधानमंत्री से भेंट के सवाल पर रविंद्र चौबे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा की भाजपा विधायकों की मुलाकात हो, यह अच्छी बात है। विधायक दल प्रधानमंत्री से विकास पर चर्चा करें और साथ ही केंद्र से राज्य की बकाया राशि भी मांगे। उन्होएँ कहा की अगर भाजपा में हिम्मत हैं तो आवाज़ का आंकड़ा उन्हें दें। रविंद्र चौबे ने आरोप लगाया की भाजपा ने गलत फॉर्म भरवाकर आंकड़े पेश किये गए हैं।