Home छत्तीसगढ़ Cg_अलग अलग राज्यों के औद्योगिक समूह के 19 कंपनियों ने शुरू किया...

Cg_अलग अलग राज्यों के औद्योगिक समूह के 19 कंपनियों ने शुरू किया उत्पादन, 7000 लोगों को मिला रोजगार ;

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्थानीय औद्योगिक घरानों के साथ ही अब दूसरे राज्यों के औद्योगिक समूहों ने भी राज्य में उद्योग लगाने में दिलचस्पी दिखाई है। वर्ष 2019 से 2021 के बीच जिन औद्योगिक समूहों ने छत्तीसगढ़ से एमओयू किया था, इनमें से 19 कंपनियों ने उत्पादन शुरू कर दिया है।

इसमें छत्तीसगढ़ के साथ ही दिल्ली, चेन्न्ई, कोलकाता और महाराष्ट्र की कंपनी भी शामिल हैं। इन कंपनियों के जरिए लगभग 7000 लोगों को रोजगार प्राप्त हो रहा है।

इस तरह के उद्योग

जिन कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में उत्पादन प्रारंभ किया है, उनमें सोलर पावर, रेडी टू ईट फ्रोजन फूड, फैब्रीकेटेड मेटल प्रोडक्ट,बुलेट प्रुफ जैकेट, इलेक्ट्रिक व्हीकल, केप्टिव पावर प्लांट, नानओवन इंटरलाइनिंग, सोलर पीवी पावर प्लांट, प्रोसेसिंग आफ मिलेट्स, टेमरिंड पेस्ट आदि शामिल हैं। इन उद्योगों ने नवाचार को भी बढ़ावा दिया है।

50 हजार करोड़ की कंपनियां निर्माणाधीन

राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर संयंत्रों का निर्माण प्रक्रियाधीन है। अभी यहां उत्पादन शुरू नही हुआ है, लेकिन जमीन चिन्हित होने के बाद कंपनियों ने अधोसंरचना निर्माण शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, छह महीने के भीतर 20 हजार करोड़ रुपये के एमओयू पर उत्पादन प्रारंभ कर दिया जाएगा। जिन कंपनियों को उद्योग लगाने के लिए जमीनें नहीं मिल रही है। उन कंपनियों के प्रतिनिधियों से उद्योग विभाग के अधिकारियों की बातचीत जारी है।

राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड के संचालक आलोक त्रिवेदी ने कहा, वर्ष 2019 से वर्ष 2022 के बीच जिन कंपनियों ने एमओयू किया था। उनमें से 5000 करोड़ से अधिक निवेश करने वाले उद्योगों ने उत्पादन शुरू कर दिया है। छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के औद्योगिक घरानों ने यहां काम शुरू कर दिया है।

फैक्ट फाइल

इन कंपनियों का उत्पादन शुरू

क्रं.-कंपनी- पूंजी निवेश-संभावित रोजगार- स्थान

1. इंडोवेज इंडस्ट्रीयल प्रालि. कोलकाता-473 -374-जामगांव (रायगढ़)

2. हीरा स्टील्स लिमिटेड, रायपुर-120-18-खैरझिटी (राजनांदगांव)

3. कोस्सेर एग्रो प्रालि. पुणे (महाराष्ट्र)- 4.30-70-जगदलपुर (बस्तर)

4. एपीएल अपोलो बिल्डिंग प्रोडक्ट प्रालि. दिल्ली एनसीआर- 850 करोड़-1500- रिंगनी (बलौदाबाजार)

5. गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड- 750 करोड़-400- महरूमकला (राजनांदगांव)

6. रायगढ़ इस्पात एंड पावर प्रालि., रायगढ़-365 करोड़-400- बेलारी (रायगढ़)

7. सिंघल इंटरप्राइजेस प्रालि, कोलकाता-370 करोड़-350 तराईमाल (रायगढ़)

8. एनआरवीएस स्टील्स लिमिटेड, रायगढ़-440 करोड़-400- तराईमाल(रायगढ़)

9. नाकोड़ा पाइप इम्पेक्स प्रालि.-414 करोड़-900- खम्हरिया (तिल्दा)

10. सुविधि इस्पात प्रालि. (पुष्प स्टील)-306 करोड़-800-रसमड़ा (दुर्ग)

11. सुनील इस्पात एंड पावर लिमिटेड-490 करोड़-600- चिरईपानी (महासमुंद)

12. बजरंग एलायंस लिमिटेड-36-110 करोड़-बोरझरा (धरसींवा)

13. संभव स्पंज पावर प्रालि.-473-150 करोड़- सरोरा (तिल्दा)

14. आरआर इस्पात-19 करोड़-100-अकोली (उरला)