Home छत्तीसगढ़ CgPolitics : नए चेहरों पर पार्टियां लगा सकती हैं दांव, BJP-कांग्रेस में...

CgPolitics : नए चेहरों पर पार्टियां लगा सकती हैं दांव, BJP-कांग्रेस में तेजी से उभर रहे युवा नेता ;

0

Cg Politics: छत्तीसगढ़ राजनैतिक परिदृश्य तेजी से बदल रहा है. कुछ युवा और नए चेहरों ने अपनी-अपनी पार्टियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

ये आने वाले चुनावों में पार्टी का चेहरा भी बन सकते हैं. राजनीति को सेवा का माध्यम मानने वाले ये युवा काफी सक्रिय हैं और चुनावों में इनकी टिकट की दावेदारी मजबूत भी मानी जा रही है. इसमें कांग्रेस और बीजेपी के कुछ नाम शामिल हैं, जिन्होंने अपने राजनैतिक मुकाम भी हासिल कर लिया है.

जिले की सबसे ज्यादा राजनीतिक विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही प्रमुख पार्टी में दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है. इस विधानसभा क्षेत्र में नई पीढ़ी के नए चेहरे तेजी से उभरे हैं. कार्यशैली लोकप्रियता दिनोंदिन बढ़ रही है. सामाजिक कार्यों के चेहरे अपनी सियासत की शुरुआत की है और इनकी दमदार उपस्थिति से यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि आने वाले समय में राजनीतिक में सितारे अपनी चमक बिखेर सकते हैं.

इसमें कांग्रेस समाज सेवा के युवाओ ने कार्यों से लोगों के दिलों में जगह बना चुके हैं. इनका सामाजिक सरोकार सबको प्रभावित कर रहा है. सामाजिक कार्यों के साथ-साथ राजनीति में इनकी सक्रियता बनी हुई है. जिला कांग्रेस कमेटी राजनीति सेवा का ही माध्यम हैं. जिला पंचायत सदस्य के साथ-साथ युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय तन्मयता के साथ कराती हैं. लोगों को न्याय दिलाने शासन-प्रशासन के समक्ष अपनी बात को पूरी दमदारी से रखती है.

भारत जोड़ो यात्रा

युवाओ ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ डेढ़ सौ दिनों तक काम किया, माना जा रहा है इनकी राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक राजनीति पकड़ मजबूत है.

बीजेपी सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि

इसी तरह बीजेपी सामाजिक कार्यों में विशेष रुचि के लिए काफी लोकप्रिय हैं. युवाओं में नशे की लत को छुड़ाने की मुहिम चला चुके हैं. इनकी मुहिम से कई लोगों ने नशा छोड़ दिया और कई घर बर्बाद होने से बच गए. उनके इस अभियान की खूब सराहना भी हुई थी.लोगों के दुख सुख में शामिल होने के साथ ही ये राजनीति में सक्रिय रहे हैं. भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री रहते हुए जिले से लेकर प्रदेश तक की राजनीति में सक्रियता दिखा चुके हैं. वर्तमान में भी इन्हें इनकी राजनीतिक कुशलता से मिली थी. यहां कांग्रेस के पार्षदों का बहुमत है उस समय राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं में बने रहे. राजनीतिक रूप से बीजेपी के युवा नेताओं में सबसे अधिक इनकी सक्रियता बनी हुई है.

विभिन्न अभियानों के जरिए लोगों को जोड़ने की कोशिश

चुनावों के सिलसिले में दोनों ही पार्टी के नेताओं की सक्रियता दिख रही है. पार्टी की अन्य गतिविधियों में भी लोग पूरे दमखम से लगे हुए. कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद हाथ जोड़ो यात्रा की शुरुआत की और वे इसी बहाने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को आमजनों तक पहुंचाने की कोशिश में लगे रहे. बैठकों के साथ जिला सम्मेलन के बहाने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने की कोशिश हो रही है जिसमें बड़े नेता भी पहुंच रहे हैं. भूमि पूजन शिलान्यास सहित विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों के सम्मेलनों में लोगों को जोड़ने की कोशिश हो रही है. ‘यूथ जोड़ो, बूथ जोड़ो’ अभियान से युवाओं को ऊर्जावान बनाया जा रहा है.

इधर बीजेपी भी सत्ता में लौटने कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. जिला स्तर और फिर विधानसभा स्तर पर सम्मेलन हो रहे हैं. बीजेपी का यह सम्मेलन ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर हो रहा है. प्रदेश स्तर के नेता भी इसमें शिरकत कर रहे हैं पोलिंग बूथ से लेकर जिला स्तर पर कार्यक्रम तय हो रहे हैं. बीजेपी कांग्रेस सरकार की विफलताओं को बताने आम जनों तक पहुंच रही है. बीजेपी का ‘मोर आवास मोर अधिकार’ कार्यक्रम चल रहा है.

चुनावी बिसात बिछाने लगी हैं सियासी पार्टियां

पार्टी के नेताओं की गतिविधियों को देखकर आमजन समझ रहे है कि अब चुनाव आ रहा है. इस बार पार्टियां भी नए चेहरों को आगे लाने की रणनीति बना रही हैं. इससे लगता है कि नए चेहरों की दावेदारी में दमदारी होगी. बहरहाल आगे देखने की बात होगी की इन उभरते चेहरों को मौका मिलेगा की नहीं. क्योंकि पुराने बड़े सूरमा भी आस लगाए बैठे हैं. फिलहाल पार्टियां नई रणनीतियों पर तेजी से काम कर रही है, चुनावी बिसात बिछाने लगी हैं और लोगों को समझ में आ रहा है कि यह चुनावी शोरगुल की शुरूआत है. विधानसभा क्षेत्र में आप पार्टी और पार्टी भी सक्रियता दिखा रही है.

इस बार प्रमुख पार्टियों का फोकस युवा चेहरों पर नजर आ रहा है. बीजेपी और कांग्रेस नए चेहरों को प्रोत्साहित कर रही हैं. कांग्रेस की नीति युवा चेहरों पर दांव लगाने की है. बीजेपी भी इसी राह पर है और चुनाव लेवल पर संपर्क के साथ युवाओं को ज्यादा से ज्यादा जिम्मेदारी देने का फैसला किया है. इधर आम आदमी पार्टी भी युवा चेहरों को मौका देने की ओर है. बहरहाल इस बार युवा चेहरे की चमक बढ़ सकती है ऐसा प्रतीत हो रहा है.