Home देश मोदी-शेख हसीना ने फ्रेंडशिप पाइपलाइन का किया उद्घाटन, मोदी बोले- नया चैप्टर...

मोदी-शेख हसीना ने फ्रेंडशिप पाइपलाइन का किया उद्घाटन, मोदी बोले- नया चैप्टर शुरू हुआ…

0

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज यानी शानिवार कोवीडियो कॉन्फ्रेंसिंगके जरिए भारत-बांग्लादेश फ्रेंडशिप पाइपलाइन का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि इसकी नींव 2018 में रखी गई थी. आज पीएम शेख हसीना के सहयोग से इसका उद्घाटन भी हो गया. उन्होंने कहा कि इस पाइपलान की मदद से से उत्तरी बांग्लादेश के विभिन्न शहरों को एक मिलियन मीट्रिक टन हाई स्पीड डीजल की आपूर्ति की जा सकेगी. पीएम ने कहा ये संतोष का विषय है कि कोरोना महामारी के बावजूद भी इस प्रोजेक्ट का काम जारी रहा. उन्होंने कहा ये प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिछले कुछ वर्षों में कई गए कार्यों और उनके कुशल नेतृत्व में बांग्लादेश ने उल्लेखनीय प्रगति की है. आज हर भारतीय को इस पर गर्व है और हमें खुशी है कि हम बांग्लादेश की इस विकास यात्रा में योगदान दे पाए हैं. उन्होंने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि यह पाइपलाइन बांग्लादेश के विकास को और गति देगी और दोनों देशों के बीच बढ़ती कनेक्टिविटी का भी एक उत्कृष्ट उदाहरण रहेगी.

कोरोना के समय रेल नेटवर्क से मिली बड़ी मदद पीएम ने बताया कि कई साल पीएम हसीना ने उनसे 1965 से पहले की रेल कनेक्टिविटी बहाल करने के अपने विज़न के बारे में चर्चा की थी. उसी समय से दोनों देशों ने मिल कर कार्य किया और इस पर प्रगति की है. उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम है कि कोरोना महामारी के समय हमें रेल नेटवर्क की सहायता से बांग्लादेश को ऑक्सीजन और अन्य चीजें भेजने में सुविधा रही. पीएम ने बताया कि भारत बांग्लादेश को 1100 मेगावाट से अधिक बिजली की आपूर्ति कर रहा है. बता दें मैत्री सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की पहली इकाई शुरू हो गई है. पिछसे साल PM शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान इसका उद्घाटन किया गया था. मोदी के अनुसार बहुत जल्द इसकी दूसरी यूनिट पर भी काम शुरु हो जाएगा.

बेहतर उदाहरण है मोदी ने कहा कि कितना शुभ संयोग है, ये उद्घाटन, बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म जयंती के अगले दिन हो रहा है. उन्होंने कहा कि बंगबंधु के शोनार बांग्ला विजन में पूरे क्षेत्र का मैत्रीपूर्ण विकास और समृद्धि शामिल था. यह संयुक्त प्रोजेक्ट उनके इस विज़न का बेहतर उदाहरण है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये पाइपलाइन 377 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई है.