Home छत्तीसगढ़ Cg ; इन जिलों में अगले 24 घंटे बारिश के साथ बिजली...

Cg ; इन जिलों में अगले 24 घंटे बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!

0

Weather Today ; छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिन से रुक रुक कर बारिश हो रही है. बस्तर संभाग में तो जमकर ओलावृष्टि हुई है. इसके अलावा मध्य छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश जारी है.

अब आज फिर से मौसम विभाग (IMD) ने अगले 4 घंटे के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसमें प्रमुख रूप से मध्य छत्तीसगढ़ शामिल है. इस लिहाजा आज भी लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन किसानों की परेशानी बढ़ेगी.

दरअसल, रायपुर मौसम विभाग ने 9 से अधिक जिलों में अगले 24 घंटे के लिए तेज बारिश की अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के जशपुर, कबीरधाम, मुंगेली, बेमेतरा, बिलासपुर, रायपुर, बलोदा बाजार, जांजगीर और महासमुंद के साथ- साथ कई जिलों में अगले 24 घंटे तेज बारिश होगी. साथ ही एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आंधी चलने और वज्रपात होने की भी प्रबल संभावना है. इसका असर मंगलवार सुबह से राजधानी रायपुर में देखने को मिल रहा है. रायपुर में काले घने बादल छाए हुए हैं. इसके साथ रायपुर में अर्ली मॉर्निंग बारिश भी शुरू हो गई है.

इस कारण हो रही है छत्तीसगढ़ में बारिश

रायपुर मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि ऊपरी हवा का एक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पूर्व राजस्थान और उससे लगे क्षेत्र में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक द्रोणिका और हवा की अनियमित गति अंदरूनी तमिलनाडु से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इस कारण छत्तीसगढ़ में बारिश हो रही है. आज भी राज्य में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.

पिछ्ले 24 घंटे में इन इलाकों में जमकर बारिश

बता दें पिछले 24 घंटे में गडई-, माकड़ी , कुसमी, दुर्ग, नारायणपुर , प्रतापपुर, भैयाथान, औरछा, मानपुर, महासमुंद, डोंगरगढ़,फरसगांव, सहसपुर लोहारा, सिमगा, बिल्हा, बेमेतरा, बलौदा, लैलूंगा, करतला, डॉजी, डोंगरगांव, छुईखदान, रामानुजगंज, केशकल, साजा, खैरागढ़, थानखमरिया, बेरला, चांपा और रायगढ़ में बारिश दर्ज हुई है.

ओलावृष्टि से बस्तर और सरगुजा संभाग में हुआ नुकसान!

गौरतलब है कि, पिछले दो दिन की बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. किसान नेता पारसनाथ साहू ने बताया कि ओलावृष्टि के कारण बस्तर और सरगुजा संभाग में किसानों को ज्यादा नुकसान होने की खबर मिल रही है. इसके अलावा गेहूं और सब्जियों की फसल को भी भारी नुकसान की उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा कुछ इलाकों में ओलावृष्टि से मकानों टूटने और तेज हवा से घरों की छत बिखरने की भी तस्वीर आई है.