Home छत्तीसगढ़ Cg ; सरगुजा संभाग में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.0...

Cg ; सरगुजा संभाग में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 5.0 रही तीव्रता!

0

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. संभाग के कोरिया, सूरजपुर और सरगुजा जिले में 10 बजकर 28 मिनट पर 5 रिक्टर तीव्रता के दो बार झटके महसूस किए गए.

वहीं संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर भी भूकंप का तेज असर देखने को मिला.

गांव सहित शहर के लोग जमीन कंपन करने पर घबराकर घर से बाहर निकल गए. वहीं कई कच्चे और पुराने मकानों में दरार आ गई हैं. भूकंप की वजह से कई स्कूल की तत्काल छुट्टी कर दी गई. सूरजपुर जिले में एक-दो गवर्नमेंट और प्राइवेट स्कूल के रूम में दरारें आ गईं.

सूरजपुर जिले के भटगांव से 11 किलोमीटर दूर और संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से करीब 25 किलोमीटर दूर भूकंप का केन्द्र होने से संभाग मुख्यालय में भूकंप के तेज झटके महशूश किए गए. इसकी वजह से बहुमंजिला स्कूल की बिल्डिंग तक हिल गई. यही वजह थी कि सुबह की शिफ़्ट में चल रही स्कूल के बच्चों को तत्काल स्कूल से बाहर निकाला गया. और उनकी छुट्टी कर दी गईं.

इतना ही नहीं शहर के कई बड़े निजी स्कूल में दूसरे शिफ़्ट के बच्चों को भी बिना स्कूल ज्वाइन कराए. वापस घर भेज दिया गया. कुल मिलाकर सरगुजा संभाग मुख्यालय में अर्से बाद भूकंप के झटके से लोगों का दिल दहल गया.

संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर समेत भटगांव, जहरी और आस पास के कई गांव में भूकंप के इतने झटके महशूश किए गए कि कई लोगों के कच्चे मकान में बड़ी बड़ी दरार आ गई है. इसके अलावा कई पुराने मकान में कमोबेश ऐसा ही हुआ.

इधर इस पूरे घटना क्रम का कई लोगों ने वीडियो भी बनाया है. कुछ लोग सीसीटीवी फ़ुटेज के वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं. स्थानिय लोगों के मुताबिक़ इस बार के भूकंप के झटके पिछले कई साल पहले आए भूकंप से काफी तेज महशूश किए गए हैं. साथ ही भूकंप के साथ एक तेज आवाज भी सुनी गई है. इसको लेकर लोग काफी भयभीत हैं.