Home छत्तीसगढ़ Desh Ka Mood ; पीएम मोदी क्या छत्तीसगढ़ चुनाव में गेम चेंजर...

Desh Ka Mood ; पीएम मोदी क्या छत्तीसगढ़ चुनाव में गेम चेंजर साबित होंगे? सर्वे से आई बीजेपी के लिए बुरी खबर…

0


Chhattisgarh Assembly Elections 2023:
 छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है. इससे पहले राज्य में जनता का मूड जानने की कोशिश है. राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर एबीपी न्यूज ने मैट्राइज के साथ मिलकर सर्वे किया है.

इस सर्वे में पीएम मोदी को लेकर भी छत्तीसगढ़ की जनता की राय पूछी गई है. इसके जो नतीजे आए हैं वो बीजेपी के लिए बुरी खबर लेकर आए हैं.

देश का 7 मार्च से 22 मार्च के बीच यह सर्वे किया है. देश का मूड नाम के इस सर्वे में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 27 हजार लोगों से राय ली गई है. चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में बीजेपी के लिए सबसे बड़ा चुनावी चेहरा हैं. ऐसे में सर्वे में जनता से पूछा गया कि क्या छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गेमचेंजर साबित होंगे.

पीएम मोदी कितना गेमचेंजर?

पीएम मोदी को लेकर 38 फीसदी लोगों का मानना है कि वह चुनाव में गेमचेंजर साबित होंगे. 23 फीसदी लोग ऐसे हैं जिन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री का चेहरा आगे करके चुनाव लड़ने पर थोड़ा-बहुत फर्क पड़ेगा. सबसे बड़ी संख्या 39 फीसदी लोगों की ऐसी है जिसका मानना है कि पीएम मोदी का चुनाव में कोई असर नहीं होगा.

केंद्र का कामकाज कैसा?

छत्तीसगढ़ के 46 फीसदी लोगों ने एनडीए सरकार के मुखिया के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को ‘बहुत बेहतर’ बताया है. वहीं, 48 फीसदी लोगों का मानना है कि पीएम के रूप में उनका काम संतोषजनक है. केवल 6 फीसदी लोग ऐसे हैं जिनकी नजर में प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी का कामकाज बेहद खराब है. फिलहाल इस मामले में अच्छी बात ये है कि 90 फीसदी से ज्यादा लोग पीएम के काम से संतुष्ट हैं.

पीएम मोदी के साथ ही केंद्र सरकार के काम पर भी जनता की राय पूछी गई थी. सर्वे में शामिल 38 प्रतिशत लोगों ने केंद्र सरकार के कामकाज को बहुत बेहतर बताया. 44 प्रतिशत लोगों का मानना है कि केंद्र सरकार का काम संतोषजनक है. 18 फीसदी लोग ऐसे हैं जो केंद्र सरकार के कामकाज को बेहद खराब मानते हैं.