Home छत्तीसगढ़ भिलाई के लोग भी उठाएंगे मिलेट्स के बने व्यंजनों का लुफ्त, सीएम...

भिलाई के लोग भी उठाएंगे मिलेट्स के बने व्यंजनों का लुफ्त, सीएम भूपेश ने मिलेट्स कैफे का किया लोकार्पण

0

भिलाईः CM Bhupesh inaugurated Millets Cafe मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने प्रदेश के अभी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा के गुरुनानक जी सरोवर के समीप मिलेट्स कैफे का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर वन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर, विधायक देवेन्द्र यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

CM Bhupesh inaugurated Millets Cafe इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि मिलेट्स कैफे खुलने के बाद अब यहां के लोगों की थाली में पौष्टिक व्यंजन उपलब्ध होंगे, लोगों को स्वादिष्ट व्यंजन मिलने के साथ ही एक स्वस्थ छत्तीसगढ़ का सपना भी साकार हो सकेगा।