Home शिक्षा MTCN  कुम्हारी : नर्सिंग कैंपस प्लेसमेंट में सभी छात्र-छात्राओं को मिली नौकरी

MTCN  कुम्हारी : नर्सिंग कैंपस प्लेसमेंट में सभी छात्र-छात्राओं को मिली नौकरी

0

सत प्रतिशत प्लेसमेंट की सफलता पर संस्था के वाईस चेयरमैन डॉ जे के उपाध्याय ने सभी को दी शुभकामनाये

कुम्हारी (विश्व परिवार)। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में डायनामिक प्राचार्य डी चेन्नमा भास्कर की अध्यक्षता में श्री रावतपुरा सरकार ग्रुप ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए कैंपस प्लेसमेंट श्री शंकराचार्य इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल की ओर से आयोजित किया गया। इंटरव्यू पैनल में डॉ सिंधु अनिल मेनन नर्सिंग निदेशक, एस एस आई एम एस एच, विजय लक्ष्मी पिल्लई , नर्सिंग सुपरिटेंडेंट ,एस एस आई एम एस एच ,अनमोल जोशेफ सहायक एच आर प्रबंधक, एस एस आई एम एस एच शामिल थी। हर छात्र का अच्छे इंस्टीट्यूट में पढ़ाई करने का एकमात्र उद्देश्य प्लेटमेंट की चाह होती है। अधिकांश छात्र अपने बेहतर भविष्य के लिए कालेज प्लेसमेंट पर ही निर्भर रहते हैं। इसी कारण से इस संस्था में प्लेसमेंट सेल इन विषयों पर छात्रों को पर्याप्त ट्रेनिग देने के लिए बनाया गया है। इसमें बिलासा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग बिलासपुर, रवि शंकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग नया रायपुर, मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कुम्हरी के बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। 

प्लेसमेंट ड्राइव में  सभी 17 छात्रों का चयन हुआ। चयनित विद्यार्थियों में बिलासा इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग बिलासपुर से रुपाली यादव,  पूजा यादव ,मनीषा भगत ,देवकी बेंग , रश्मी , निशा ,गंगोत्री ,अनिला लहरे, रवि शंकर इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग नया रायपुर से महिमा लाकरे, यामनी , संतोषी , पुस्पा मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग कुम्हरी से  पूनम ,जूली , नेहा और रगे शामिल है। शिक्षा के साथ साथ अच्छे करियर को लक्ष्य कर रहे छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइवर एक बेहतर विकल्प है। एस.आर.जी.ओ.आई  प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करवा कर छात्रों को अहम विश्वास भी पैदा कर रहे है। इस इंस्टीट्यूट में हर साल कई प्लेसमेंट गविधियां होती है। अब जब एस.आर.जी.ओ.आई की प्लेसमेंट की बात करें तो इस संस्था में होने वाली प्लेसमेंट विशुद्ध रूप से छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन और कौशल पर आधारित होती है। प्लेसमेंट ड्राइव में सभी शाखा के छात्रों के लिए समान अवसर है। कैंपस प्लेसमेंट में कई कंपनियां छात्रों को ग्रुप डिसकशन  और साक्षात्कार के माध्यम से जाब प्रदान करती है और छात्रों को भी इस अवसर का सही से प्रयोग करना चाहिए। इस उपलब्धि पर चयनित छात्रों ने अपने प्रदर्शन का श्रेय प्लेसमेंट सेल के नियमित प्रशिक्षण को दिया। पैनेलिस्ट ने बताया कि रावतपुरा नर्सिंग के सभी विद्यार्थी होनहार और बुद्धिमान है जिन्हे क्लिनिकल का अच्छा नॉलेज है। विद्यार्थियों की इस बड़ी  सफलता पर ग्रुप के वाईस चेयरमैन डॉ जे के उपाध्याय ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।