Home छत्तीसगढ़ विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवम पार्षद पुरषोत्तम बेहरा ने किया 10लाख के...

विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा एवम पार्षद पुरषोत्तम बेहरा ने किया 10लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन

0

रायपुर (विश्व परिवार)। गुरु गोविंद सिंह वार्ड अंतर्गत सड़क डामरीकरण के बाद छोटे छोटे गलियों में नाली एवम पक्की सड़कों का निर्माण कार्य हो रहे है उत्तर विधानसभा के विधायक एवम छत्तीसगढ गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह जुनेजा एवम पार्षद पुरषोत्तम बेहरा ने  क्षेत्रवासियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों का  विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया इसमें वार्ड के गली में सीसी रोड एवम साथ साथ पक्की नाली निर्माण कार्य किया जाएगा इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद पुरषोत्तम बेहरा,एल्डरमैन देव दीवान कुर्रे ,सेवक महानंद, सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।