रायपुर (विश्व परिवार)। (01) दिनांक 24.05.2023 को गाड़ी संख्या 15159 सारनाथ एक्सप्रेस में तिल्दा तक यात्रा कर उतरे यात्री की सूचना पर कि, उनका एक बैग ट्रेन में छूट गया है, जिसकी सूचना पर रेसुब पोस्ट रायपुर की महिला आरक्षी बी. प्रज्ञा द्वारा उक्त बैग की खोजबीन कर प्राप्त गया। सूचना पर यात्री रेसुब पोस्ट रायपुर में उपस्थित हुए जिन्हें पहचान कर उनका गाड़ी में छुटा हुआ बैग कीमत लगभग 2000/- रू0.को सही सलामत सुपूर्द किया गया।
(02) दिनांक 23.05.2023 को गाड़ी संख्या 08706 लोकल के इंजिन से तीसरा कोच में एक काले रंग का पिट्ठु बैग छुटने की सूचना प्राप्त हुई श्री सूचना पर तत्वरित कार्यावाही करते हुए सउनि ए. सिंह एवं प्र. आ. एम. आर. कलमकर के द्वारा रायपुर में उक्त ट्रेन को चेक किया गया एवं यात्री का छुटा हुआ पिट्ठु बैग बरामद कर लिया गया। सूचना पर यात्री रायपुर में उपस्थिति हुए जिन्हें पहचान कर उनका गाड़ी में छुटा हुआ पिट्ठु बैग कीमत लगभग 2500/- रू0. सही सलामत सुपूर्द किया गया।
(03) दिनांक 23.05.2023 को सूचना पर सउनि बी. बहादुर आरक्षक पी. सी. तुरी एक प्लेटफार्म नंबर 05-06 पोल नंबर 20 के पास से बरामद किया गया जिसकी सूचना जिसकी सूचना रेलमदद शिकायतकर्ता को दी गई। सूचना पर प्रतिनिधी के माध्यम से यात्री को छुटा हुआ नीले रंग का बैग कीमत लगभग 1100/- रू0. सही सलामत सुपूर्द किया गया।