Home छत्तीसगढ़ टैटू प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा दिन

टैटू प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा दिन

0

पुश्तैनी कला को अब हुनर से तराश रहे टेटू आर्टिस्ट

रायपुर – रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खनिज न्यास संस्थान, नगर निगम, स्मार्ट सिटी के “कौशल उन्नयन कार्यक्रम के दूसरे दिन 38 कलाकारों ने ट्रेनिंग ली। स्थानीय संस्कृति से जुड़े  टैटू कलाकारों को अब एक अलग पहचान मिल रही है ।8 जून तक इस प्रशिक्षण का आयोजन प्रतिदिन प्रातः 8 से 11 बजे तक होगा। कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम से न केवल कलाकारों के कला में निखार आ रहा , बल्कि आमदनी बढ़ाने की ट्रेनिंग भी साथ ही मिल रही है । आनंद समाज वाचनालय सभाकक्ष में 38 कलाकारों के साथ टैटू प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार से  हुई, जिसमें तृतीय लिंग समुदाय के  साथ ही पुरुष और महिला टैटू कलाकार प्रशिक्षण हेतु सम्मिलित हो रहे हैं ।प्रशिक्षण में उन्हें टैटू की उपयोगिता, इसके कलात्मक तरीक़े, मशीन के उपयोग सहित विभिन्न  जानकारी दी जा रही है। टैटू मास्टर शैली विस्तार से इन्हें मार्गदर्शन दे रहे है।